प्रहार कार्यकर्ता अभिजीत देशमुख पर हमला
निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति बंड के प्रचार न करने की दी धमकी

* अज्ञात हमलावारों का वीडियों हो रहा वायरल
अमरावती/दि.20- प्रहार जनशक्ति पार्टी के युवा जिला प्रमुख अभिजीत देशमुख पर कल रात दस्तुर नगर चौक के पास किन्ही अज्ञात हमलावारों ने हमलाकर मारपीट की और बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में खडी निर्दलीय तथा प्रहार समर्थित उम्मीदवार प्रीति संजय बंड का प्रचार न करने की धमकी भी दी. इस विषय पर अभिजीत देशमुख से पुछने पर उन्होंने अज्ञातों को पहचाने से इंकार किया. इस घटना की अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाने की जानकारी भी देशमुख ने दी.
बता दें कि चुनाव का माहौल शुरू है. हर उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए जुगत लगाए हुए है. कल मंगलवार की रात कतल की रात होने के चलते विभिन्न स्थानों पर चहल-पहल थी. इसी बीच प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला युवा प्रमुख अभिजीत देशमुख के साथ मारपीट का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों की तस्दीक करने जब दैनिक अमरावती मंडल ने अभिजीत देशमुख से इस वीडियों के संबंध में बात की तब अभिजीत देशमुख ने बताया कि कल रात 10.30 बजे के दौरान दस्तुर नगर होते हुए वे अपने घर जा रहे थे. तभी उनको कुछ अज्ञात लोगों ने रोककर उनसे विवाद किया. साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति बंड का प्रचार करना बंद करने का कहते हुए अभिजीत देशमुख के साथ मारपीट की. इस मामले में देशमुख ने बताया कि वह अज्ञात व्यक्ति थे. जिन्हें वे नहीं पहचानते है तथा इस मामले में अभी तक किसी तरह की पुलिस में शिकायत नहीं करने की बात भी उन्होंन कही .