
आसेगांव प्रतिनिधि/दि. ४ – बचत गुट से लोन नहीं दिलाया, इस कारण को लेकर दो आरोपियों ने गालियां देते हुए बेदम पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी. यह घटना आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के कृष्णपुर में घटी. सुनील वानखडे, विशाल सुनील वानखडे (दोनों कृष्णापुर) यह दफा ३२४, ५०४, ५०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपियों का नाम है. विकास अरुण बोकडे (२९, चांदूर बाजार) ने आसेगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह बचत गुट के पेंqडग किश्त भरने का बताने के लिए आरोपियों के पास गया था. विकास ने आरोपियों को बचत गुट की जानकारी देने के बाद चांदूर बाजार की ओर जाने के लिए निकला तब आरोपियों ने कहा कि उन्हें हमें बचत गुट का लोन नहीं दिया, ऐसा कहते हुए दोनों आरोपियों ने मिलकर विकास को गालियां दी. लाथगुस्सों से बेदम पिटकर जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है.