अमरावतीमहाराष्ट्र

शफीक राजा पर हमला

आरोपी बोले तू यहां आया ही कैसे?

* इर्विन में दाखिल
अमरावती/दि.21– शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शफीक उर्फ शफीक राजा पर कल देर रात बिसमिल्ला नगर में हमला हो गया. यह वारदात निसार कुरैशी के घर के पास होने की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को दी गई शिकायत में होने की जानकारी है. आरोपी अहमद खान हसन खान ने शफीक राजा पर लोहे के पाइप से हमला किया. पुलिस ने अहमद खान के विरुद्ध दफा 324, 325 के तहत अपराध दर्ज किया है.

46 साल के शफीक राजा अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहलाना पसंद करते हैं. भूतकाल में अनेक चर्चित मामलों में शिकायत कर राजा फेमस हुए थे. नागपुरी गेट थाने में उन्होंने गत रात की घटना की शिकायत की. जिसके अनुसार बिसमिल्ला नगर परिसर में लाइन बत्ती गुल हो गई थी. निसाम कुरैशी के घर के पास वायरमैन इलेक्ट्रीक का काम कर रहे थे, शफीक राजा के वहां जाने पर आरोपी अहमद खान ने उसे पूछा ‘तू शफीक राजा है ना, तू यहां आयाच कैसे’ फिर लोहे के पाइप से राजा पर वार किया. शफीक राजा के हाथ में चोट आयी है. आरोपी को लोगों ने पकडा और शकीक राजा को किसी ने टूविलर पर नागपुरी गेट थाने और फिर जिला अस्पताल हेतु लाया.

 

Back to top button