अमरावती

गिरफ्तार आरोपियों पर होने वाला था हमला

आझाद नगर में हत्या के प्रयास का मामला

  • घायल के रिश्तेदारों ने इर्विन में बनाया था प्लान

  • कोतवाली व गाडगे नगर पुलिस की सतर्कता से बडी घटना टली

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के आझाद नगर परिसर में पुराने विवाद को लेकर छह आरोपियों ने युवक पर चाकु से जानलेवा हमला बोल दिया था. इस हमले में घायल युवक को इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दौरान गिरफ्तार किये गए चार आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. परंतु इससे पहले घायल के रिश्तेदारों ने आरोपियों पर हमला करने का प्लान बनाया. इसकी भनक लगते ही गाडगे नगर व सिटी कोतवाली पुलिस की टीम इर्विन अस्पताल में पहुंची गई जिससे बडी अनहोनी टल गई. जानकारी के अनुसार इमरान नामक युवक पर आरोपी इकबाल, अय्याज, एजाज व दो अन्य आरोपियों ने हमला किया था. इस कातिलाना हमले में घायल हुए इमरान को इर्विन अस्पताल के वार्ड क्रमांक १६ में इलाज के लिए भर्ती किया गया. इस दौरान गाडगे नगर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इमरान पर इर्विन अस्पताल में इलाज शुरु रहते समय इमरान के रिश्तेदारों को भनक लगी कि गिरफ्तार किये गए चारों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस इर्विन अस्पताल में लाने वाली है, इससे पहले सभी रिश्तेदार हमले की तैयारी में इर्विन अस्पताल जा पहुंचे.इस बीच गाडगे नगर पुलिस की टीम चारों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जैसे ही इर्विन अस्पताल पहुंची, पुलिस को वहां की स्थिति समझ में आयी तब पुलिस कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रुमें को सूचना दी. यह खबर मिलते ही सिटी कोतवाली व गाडगे नगर पुलिस की टीम बडी संख्या में इर्विन अस्पताल जा धमकी. पुलिस की टीम को वहां देखकर घायल के इकट्ठा हुए रिश्तेदार अस्पताल से भाग खडे हुए, जिससे इर्विन अस्पताल में होने वाली बडी अनहोनी टल गई.

Related Articles

Back to top button