पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना देने वाले पर हमला
कठोरा नाका चौक की घटना, दुपहिया वाहन की तोडफोड
अमरावती /दि.30– पुलिस को गोवंश तस्करी की टिप देने वाले एक युवक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करते हुए उसके दुपहिया वाहन की तोडफोड की गई. यह घटना कठोरा नाका चौक में 27 जनवरी की सुबह घटित हुई. इस मामले में भूषण मोरे (24, टाकली जहांगिर) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी की सुबह भूषण मोरे अपने दो दोस्तों के साथ दुपहिया पर सवार होकर टाकली जहांगिर की ओर जा रहा था. तभी उसे जकात नाके के पास एक पिकअप वाहन व एक फोरविलर वाहन तेज रफ्तार के साथ नवसारी-रिंगरोड की ओर जाते दिखाई दिये. जिसमें गोवंश रहने की बात ध्यान में आते ही भूषण मोरे ने इसकी जानकारी पुलिस की डायल 112 सेवा पर दी. तभी एक फोरविलर वाहन आराधना चौक में रुके भूषण के पास आया और उस वाहन में से 6 से 7 लोग लाठी डंडे लेकर उतरे तथा उन्होंने भूषण व उसके दोस्तों को घेरकर उन पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन भूषण व उसके दोस्त वहां से भाग निकले, तो उन लोगों ने भूषण मोरे की दुपहिया के साथ तोडफोड की तथा वहां से चले गये. पश्चात पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. जिनकी कॉल पर भूषण मोरे व उसके दोनों दोस्त भी आराधना चौक में वापिस आये, तो उन्हें अपना दुपहिया वाहन टूटी फूटी अवस्था में दिखाई दिया. पश्चात भूषण मोरे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 से 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हमले का प्रयास और वाहन की तोडफोड का मामला दर्ज किया.