
* मोर्शी स्थित जयस्तंभ चौक की घटना
मोर्शी/ दि. 24 – अचलपुर-परतवाडा जुडवा नगर में दहशत मचाने वाले कुख्यात आरोपी मोर्शी में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई, मगर आरोपी ने अपने पास से चाकू निकालकर दो पुलिस कर्मचारियों पर हमला बोला. इस हमले में बाल-बाल बच गए. आखिर पुलिस उन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हो गए.
चोचू उर्फ रोहित मरसकोल्हे यह आरोपी का नाम बताया गया है. जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की सुबह 7.30 बजे परतवाडा कांडली निवासी रिकॉर्डधारी कुख्यात आरोपी चोचू उर्फ रोहित मोर्शी शहर के जयस्तंभ चौक पर घुम रहा था. इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मचारी उमेश ढोले, चेतन दुबे जयस्तंभ चौक पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. मगर आरोपी रोहित ने पुलिस कर्मचारी पर चाकू से हमला बोला. पुलिस ने जैसे तैसे अपने आप को बचा लिया. इसमें उन्हें मामूली चोट आयी. पुलिस ने फिर हरकत में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास, चोरी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज है, ऐसी जानकारी थानेदार श्रीराम लांबाडे ने दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.