अमरावती

गगलानी नगर में सहेली के साथ घुमने वाले युवक पर हमला

अमरावती/दि.31 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले गगलानी नगर में एक युवक आरोपी की सहेली के साथ घुम रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने लोहे के पाइप से उसपर हमला कर जख्मी किया. यह घटना 28 अगस्त की रात 10.30 बजे के दौरान घटीत हुई.
शुभम विनोद दाभाडे (25) यह व्यंकटेश कॉलोनी में अपने मित्र के घर जा रहा था. तब आरोपी आशिष भारशंकर को वह दिखाई दिया. जिससे आशिष ने शुभम से गालीगलौच की. शुभम ने गालीगलौच करने के बारे में पूछने पर उसने कहा कि तू मेरी सहेली के साथ रहता क्यों रहता है. यह कहते हुए उसने लोहे के पाइप से शुभम के कंधे पर और सिर पर वार किया और उसे जख्मी किया. शुभम का मित्र प्रज्वल इंगले वहां पहुंचा. उसे देखकर आरोपी आशिष वहां से भाग निकला. मित्र प्रज्वल इंगले ने शुभम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया. इस घटना की शिकायत शुभम दाभाडे ने फे्ररजपुरा पुलिस में दी. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी आशिष भारशंकर के खिलाफ दफा 324, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जंगले कर रहे है.

Back to top button