अमरावती

सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.३ – सुबह से लेकर देर शाम तक शहर के मुख्य मार्ग समेत चौराहे पर सब्जी विके्रताओं का तांता लगा रहता है. जिससे कई तरह की बाधाएं बनी रहती है. इसी तरह चौधरी चौराहे पर सब्जी का माल न देने पर सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला किया गया. पश्चात यह मामला पुलिस थाने पहुंचा. अज्ञात 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हेैं.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौक पर बडे पैमाने पर हॉकर्सवालों का जमावडा रहता है. इस बीच अजयसिंग घुमोने वहां पर मौजूद थे.समय समाप्त होते ही वे अपने घर की ओर निकल पडे तभी 3 से 4 युवक उनके पास पहुंचे और 4 हजार रुपए की सब्जी 1 हजार रुपए में देने की बात कही. अजयसिंग ने सब्जी देने से साफ इन्कार किया. पश्चात आरोपियों ने अजयसिंग के साथ मारपीट शुरु की और चाकू से चेहरे पर हमला कर दिया. जिसमें वह जख्मी हो गया. पश्चात अजयसिंग ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने फरार अज्ञात 4 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button