अमरावती

जूनी बस्ती के तिलक नगर में कुल्हाडी से हमला

पडोसी रिश्तेदार आपस में भीडे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत जुनी बस्ती के तिलक नगर में दो पडोसियों के बीच अचानक विवाद खडा हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर कुल्हाडी व लाठी से हमला किया है. यह घटना कल दोपहर 1.30 बजे के दौरान घटीत हुई.
देवानंद हरिभाऊ कावरे ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. उसके अनुसार पडोस में शंकरराव तुलशीराम अडकने, चंद्रशेखर मनोहर अडकने (40) यह उनके रिश्तेदार रहते है. दोनों परिवार हमेशा हसी मजाक करते है. इसी तरह कल देवानंद ने चंद्रशेखर के साथ मजाक की. जिसपर उनमें विवाद हुआ तब चंद्रशेखर ने घर से लाठी लायी और शंकरराव ने घर से कुल्हाडी लाकर उसपर हमला किया. पुलिस ने यह मामला दफा 324, 34 के तहत दर्ज किया है.

Back to top button