अमरावती

जानवर चराने के विवाद पर कुल्हाडी से हमला, दो जख्मी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – जिले के खोलापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले खतीजापुर देगुरखेडा गांव के पास जानवर चराने के विवाद पर दो परिवारोें के बीच हुए झगडे में दोनों परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर पाइप, लाठी और कुल्हाडी से हमला किया. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. अब्दुल सादीक अब्दुल गफ्फार (52, खोलापुर) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वह उसके बेटे के साथ खेत में काम कर रहा था. तब अब्दुल राजीक अब्दुल रहमान, अब्दुल शारीक अब्दुल रहमान और जम्मु अब्दुल सादीक आदि ने उसके खेत में जबरन जानवर चराने के लिए छोडे. तब अब्दुल सादीक ने खेत से जानवर हकालने के लिए कहा तब उन्होंन विवाद किया. अब्दुल सादीक का बेटा अब्दुल नवेद जब जानवरों को हकेलने के लिए गया तब अब्दुल राजीक और उसके भाई ने लाठी से हमला किया. इसी बीच अब्दुल शारीक अब्दुल रहमान ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वे गांव में जानवर चरा रहे थे. तब वे गांव के किशोर रंगारी के खेत तालाब के पास जानवरों को पानी पिलाने गए. तब अब्दुल सादीक ने उन्हें जानवरों को पानी पिलाने से रोका और अपने पास की कुर्‍हाड निकालकर अब्दुल शारीक के सिर पर मारी. अब्दुल नवेद ने पाइप से उसपर हमला किया. पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर एक दूसरे के खिलाफ एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज किये है.

Related Articles

Back to top button