अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी से इंकार करने वाले प्रेमी पर ब्लेड से किये वार

प्रेमिका द्वारा दुराचार की शिकायत

* परस्पर विरोधी शिकायत पर दो मामले दर्ज
अमरावती /दि.14– शादी से इंकार करने वाले प्रेमी पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया गया. जबकि प्रेमिका ने प्रेमी पर दुराचार का आरोप किया. 11 अप्रैल की शाम अचलपुर से रासेगांव मार्ग के एक नर्सरी के पास यह जानलेवा हमला होने की घटना घटित हुई. इस प्रकरण में सरमसपुरा पुलिस ने 12 अप्रैल को प्रेमी और प्रेमिका के खिलाफ हत्या का प्रयास व बलात्कार, एट्रासिटी एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये है.
सरमसपुरा थाने में 12 अप्रैल को दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक 26 वर्षीय महिला और नीलेश (28) नामक युवक के बीच पिछले दो साल से प्रेमसंबंध है. 11 अप्रैल की शाम प्रेमिका ने नीलेश को अचलपुर से रासेगांव मार्ग के नर्सरी परिसर के कैनल के पास बुलाया. वहां प्रेमिका ने नीलेश से शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस बात पर से दोनों के बीच विवाद हो गया. नीलेश ने कुछ दिनों के बाद शादी करने की बात कही और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रेमिका सुनने तैयार नहीं थी. शाम 5.30 से 7.30 बजे तक दोनों के बीच विवाद शुरु था. आखिरकार प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जान लेने के मकसद से उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया. इस हमले में नीलेश गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बयान के मुताबिक उसकी 26 वर्षीय प्रेमिका पर 12 अप्रैल को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.

* दुराचार का मामला दर्ज
12 अप्रैल को दोपहर में 4 बजे नीलेश के खिलाफ सरमसपुरा पुलिस ने 26 वर्षीय युवती की शिकायत पर बलात्कार व एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. नीलेश ने शादी का प्रलोभन दिया और शारीरिक संबंध स्थापित किये, ऐसा युवती का कहना है. जब आरोपी नीलेश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तब उसने साफ इंकार कर दिया, ऐसा युवती ने अपनी शिकायत में कहा है.

* दोनों शिकायतों पर मामले दर्ज
दोनों घटना की प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ बलात्कार व एट्रासिटी तथा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. युवक की हालत खतरे से बाहर है.
नीलेश गोपाल चावडीकर,
थानेदार, सरमसपुरा.

Back to top button