अमरावती

रुपए को लेकर दराती से हमला

तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बग्गी बस स्टैंड के पास की घटना

तलेगांव प्रतिनिधि/दि. १६ – तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बग्गी बस स्टैंड के पास पुराने उधारी के रुपए को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने युवक पर दराती से हमला बोलकर घायल कर दिया. पुलिस ने हमलावर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. मोहन पांडुरंग मारबदे (बग्गी) यह दफा ३२४, ५०४ के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. विनोद मोतीराम कांबले (३५, बग्गी) ने तलेगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि कल दोपहर ३ बजे विनोद बग्गी बस स्टैंड के पास खडा था. इस समय मोहन मारबदे विनोद के पास आया और उधार दिये ५ हजार रुपए वापस मांगने लगा तब विनोद ने कहा कि तु ने दिये हजार रुपए में से १०० रुपए ही बाकी है. इसपर मोहन ने विनोद को गालियां दी और उसकी मां के घर में जाकर मोहन ने दो दराती लायी. एक दराती से पीठ पर हमला किया. जिससे विनोद घायल हो गया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मोहन मारबदे की तलाश शुरु की है.

Back to top button