अमरावती

आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 22 अप्रैल से

ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में 25 अप्रैल तक आयोजन

अमरावती/दि.19– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अ.भा. विद्यापीठ संघ की ओर से मान्यता प्राप्त कला प्रकारों के लिए व नियमानुसार आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव स्पर्धा का आयोजन 22 से 25 अप्रैल दरमियान ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में किया गया है. महोत्सव का उद्घाटन 22 अप्रैल की सुबह 10 बजे ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के एड. तुलसीदास राठी रंगमंच में राज्य के क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार के हाथों किया जाएगा. विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा अमरावती जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर व विशेष अतिथि के रुप में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से लोकनृत्य, भारतीय समूहगान, एकांकिका, स्किट व माईम, वादविवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, रंगोली, पश्चिमात्य वाद्य संगीत, शास्त्रीय गायन, दोप. 2 बजे से स्थल छायाचित्रिकरण होगा. 23 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, भारतीय समूहगान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्किट व माईम, वादविवाद स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, स्पॉट पेंटींग व पोस्टर मेकींग, दोप. 12 बजे क्विज लिखित परीक्षा होगी. 24 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से लोकनृत्य, फोक ऑर्केस्ट्रा, भारतीय समूहगान, सुगम संगीत, एकांकिका, स्किट व माईम, वाद विवाद, वक्तृत्व स्पर्धा, कार्टुनिंग व क्ले मॉडलिंग व क्विज अंतिम फेरी स्पर्धा होगी.
25 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से पाश्चिमात्य गायन, वाद्य संगीत व पाश्चिमात्य समूहगान, लोकनृत्य, स्किट व माईम, एकांकिका, मिमिक्री, सुगम संगीत, शास्त्रीय वाद्य संगीत, मेहंदी, कोलाज व स्थापना आदि स्पर्धा होगी. पश्चात 4 बजे सभागृह में समापन समारोह होगा. समापन समारोह में अध्यक्ष के रुप में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व प्रमुख अतिथि के रुप में राज्य के शालेय शिक्षण, महिला व बालविकास मंत्री व अकोला जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू, विधायक सुलभा खोडके, मराठी बिग बॉस-2 विजेता शिव ठाकरे व विशेष अतिथि के रुप में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी उपस्थित रहेंगे. युवा महोत्सव का लाभ लेने का आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख व प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने किया है. अधिक जानकारी हेतु डॉ. राजीव बोरकर (8600285857, 8855083964), युवा महोत्सव के समन्वयक डॉ. संजय ईङारकर (9420077377) व डॉ. किरण सांगवे से मो. 9921133956 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button