अमरावती

दर्यापुर में अघोरी पुजा का प्रयास

पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती  प्रतिनिधि/दि. १७ – देर रात के समय एक घर के सामने अघोरी पुजन की सामग्री रखी जाने के कारण शहर के सीविल लाइन परिसर में खलबली मच गई है. नवरात्र की पुर्वरात्री इस तरह की करतूत किये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. दर्यापुर सिविल कोर्ट परिसर में परिसर पर चौखंडे परिवार रहता है. सुबह के वक्त परिवार के सदस्यों में घर का मुख्य दरवाजा खोला. और दरवाजे के सामने जो देखा उसे देखकर दंग रह गये. दरवाजे के सामने अघोरी पुजा दिखाई दी. इसमें हल्ही, कुमकुम, गुलाल, qनबू, सुई, खाने-पीने की सामग्री, पीने के पानी का आधा गिलास भरा हुआ रखा था. यह देखकर घर की वृद्ध महीला घबरा गई. महीला ने अपने बेटे को यह बात बताई. नितीन चौखंडे ने जाकर देखा मगर अंधश्रद्धा पर विश्वास नहीं होने की बात नितीन ने कही. पडौसियों ने भी वह चिज देखी जिसे अलग-अलग चर्चा होने लगी. आज के इस विज्ञान युग में भी लोगों में अंधश्रद्धा पर विश्वास होने की बात दिखाई दी. आखिर पुलिस थाने में शिकायत दी गई.

पुलिस ने अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. नितीन चौखंडे दर्यापुर के जेडी पाटील सांगलुदकर महाविद्यालय में प्राध्यापक है. वे अमरावती से दर्यापर आना-जाना करते है. दर्यापुर में उनका घर है. वहां उनकी वृद्ध मां और बेटी ही रहती है. पढाई के कारण परिवार अमरावती में रहता है. कल रात प्रा. चौखंडे वहीं रुके थे.

  • किसी सिरफिरे की हरकत है

किसी सिरफिरे ने ऐसी हरकत की है. हमारा ऐसी अंधश्रद्धा पर विश्वास नहीं है. शायद वृद्ध मां को घबराने के लिए किसी व्यक्ति ने ऐसी करतूत की है. ऐसा संदेह है. हमने पुलिस थाने में शिकायत दी है. पुलिस की जांच में हकीकत सामने आएंगी. – प्रा. नितीन चौखंडे

Related Articles

Back to top button