* सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 3 आरोपी
चांदूरबाजार/ दि.1– चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम तलवेल में एक ही रात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और दि. अमरावती जिला सहकारी मध्यवर्ती बैंक इन दोनों बैंकों में डकैतों ने डाका डालने का प्रयास किया. परंतु वे डकैत लॉकर तोडने में असफल रहे. रात 3 से 3.30 बजे तक उन्होंने प्रयास किया. इसके बाद तीनों डकैत मोटरसाइकिल से फरार हो गए. परंतु डाका डालने का प्रयास करते वक्त तीनों डकैत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सुबह चांदूर रेलवे का पुलिस दल मौके पर पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद तीन अज्ञात डकैतों पर अपराध दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु की है.
चांदूरबाजार थाना क्षेत्र मे आने वाले ग्राम तलवेल मे एक ही रात मे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दी अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ऐसे दो बैंको मे चोरी का प्रयास करने का मामला उजागर हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात 3 से 3.30 के दरमियान घटी, अज्ञातो द्वारा दोनो ही बैंको के ताले, शटर व चैनल गेट तोड कर अंदर प्रवेश किया गया, सुबह 5.15 पर तलवेलवासी अतुल काले की नजर जब बैंक की ओर पडी तो उसने फौरन मामले को समझते हुए उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने तुरंत चांदूर बाजार पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद थानेदार सुनील किनगे अपने दलबल के साथ तलवेल घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही वरिष्ठ अधिकारीयो को जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, सहायक पुलिस अधीक्षक हसन गौहर स्थानिक गुन्हा शाखा के तपन कोल्हे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और बैंक मे मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमे 3 युवको को देखा गया जिन्होने अपने चहरे रुमाल से बांध कर छुपा रखे थे, आज्ञातो द्वारा काफी देर तक मोबाइल टॉर्च की रौशनी मे बैंक को पूरी तरह खंगाला गया, बाद मे बैंक मे मौजूद लॉकर को तोडने की कोशिश की गई लेकिन वो लॉकर तोडने मे असफल रहे जिसके चलते बैंक से कोई पैसा चोरी नही हुआ ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है, असफल होने के बाद तीनो अज्ञात वहा से निकल गए. लेकिन इतनी बडी वारदात को अंजाम देने आए यह तीनों आखिर कोैन है? तलवेल से निकलने बाद यह तीनों कहा गए? इन जैसे कई सवाल पुलिस के सामने चुनौती बन कर खडे है, फिलहाल पुलिस द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मीना की शिकायत व दी अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मिलिंद चव्हाण के बयान के आधार पर अज्ञातो पर कलम 457, 380, 511, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि है, साथ ही स्थानिक गुन्हा शाखा की दो टीम और चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन की एक टीम रवाना हो चुकी है. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन, थानेदार सुनील किनगे के नेतृत्व में नरेंद्र पेंदोर, पिएसआई मेश्राम मैडम, पीएसआई चव्हाण, बिट जमादार सुशील धवसे, प्रशांत भटकर, महेश काले, नितिन डोंगरे, श्याम सोनोने कर रहे है.