-
सहायक मुख्य अभियंता ठाकरे की समयसूचकता
अमरावती/दि.16 –किनखेड दहीहांडा मार्ग के दुरुस्ती काम में अनियमितता व नाली रास्ते के निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार की जांच न किए जाने की बात को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भीमराव कुर्हाडे ने 15 फरवरी को सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी के कक्ष में विषैली दवा पीने का प्रयास किया. सहायक मुख्य अभियंता संजय ठाकरे की समयसूचकता से किसी भी प्रकार की अनुचित घटना नहीं घटी.
दहीहांडा में नाली व रास्ते का निर्माण किया गया है. इस काम में भ्रष्टचार होने की बात कहकर उसकी जांच की जाये अन्यथा विष प्राशन कर आत्महत्या की चेतावनी भीमराव कुर्हाडे ने दी थी. जिसके अनुसार वे 15 फरवरी को सार्वजनिक बांधकाम विभाग में पहुंचे. उन्होंने विष प्राशन का प्रयास किया. लेकिन सहायक मुख्य अभियंता संजय ठाकरे व पुलिस द्वारा तुरंत दखल लिये जाने से अनर्थ टला.अधिकारियों द्वारा समझाये जाने पर उन्होंने आंदोलन पीछे लिया.
दहीहांडा के विकासकामों में निकृष्ट दर्जे के साहित्य का इस्तेमाल कर 40 लाख रुपए कीमत की नाली का निर्माण किया गया है. ऐसा कुर्हाडे का आरोप होने के साथ ही उसकी जांच व संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी, अन्यथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी के कक्ष में विष प्राशन करने की चेतावनी दी गई थी.
सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने इसकी दखल न लिए जाने से कुर्हाडे ने जहर की बोतल लेकर मुख्य अभियंता के दालन में प्रवेश किया. उनके द्वारा विष प्राशन करने का प्रयास किए जाने पर सहायक मुख्य अभियंता संजय ठाकरे ने उन्हें विश्वास में लिया. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी, ऐसा आश्वासन दिये जाने के बाद भीमराव कुर्हाडे ने जहर की बोतल उपस्थित पुलिस कर्मचारी के सुपुर्द की.
- दहीहांडा में नाली व रास्ते का निर्माण अंदाजपत्रक के अनुसार नहीं किया गया. गत दो वर्षों से भ्रष्टाचार की जांच की मांग की जा रही है. लेकिन कार्यकारी अभियंता गणोरकर संबंधितों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन पर भी कार्रवाई की जाये, इसके लिए विष प्राशन करने वाला था.
– भीमराव कुर्हाडे, सामाजिक कार्यकता