अमरावती

थालीनांद आंदोलन से प्रशासन को जगाने का प्रयास

एनएचएम कर्मचारियों का 23 दिन भी आंदोलन जारी

अमरावती/दि.15– विगत 25 अक्टुबर से विभिन्न मांगो को लेकर जिला परिषद कार्यालय के सामने बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने आज थाली नाद आंदोलन कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया.
विगत 23 दिनों से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी कर्मचारी समायोजन कृती समिती के नेतृत्तव में एनएचएम अधिकारियों व कर्मचारियों की हडताल दिवाली के दिन भी शुरु रही. जिसके चलते 16 नवंबर को आंदोलन के 23वें दिन आंदोलन मंडप में हडतालियों व्दारा थाली बजा कर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया. इस समय सैडकों एनएचएम अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे.

* कल निकलेगी रैली
इस समय दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए एनएचएम कर्मचारियों ने बताया निरंतर 23 दिनों से जारी काम बंद आंदोलन व हडताल को देखते हुए भी सरकार का ध्यान हम पर नही आ रहा है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस हडताल के चलते कल 17 नवंबर को स्थानीय नेहरु मैदान से दोपहर 12 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा. जो कि नेहरु मैदान से निकल कर राजकमल चौक, शाम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समाने से होता हुआ विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेगा. जहां कृती समिती व्दारा विभागीय आयुक्त को निवेदन सौपां जाएगा. रैली में जिले भर से आए हजारों की संख्या में एनएचएम अधिकारी-कर्मचारी मौजुद रहेगें.

Related Articles

Back to top button