अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आईडीबीआई का एटीएम फोडने का प्रयास

अंबादेवी रोड पर टांक प्लाझा की घटना

अमरावती/दि. 3 – स्थानीय अंबादेवी रोड पर टांक प्लाझा में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को बिती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोडने का प्रयास किया. इस व्यक्ति ने अपने चेहरे को काले रंग के रुमाल से ढांक रखा था. जिसके चलते उक्त व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दे रहा. बहरहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इस संदर्भ में आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी संदीप रामदास माकोडे (43, नवसारी बस स्टॉप) ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, टांक प्लाझा स्थित बैंक की शाखा से लगकर ही बैंक का एटीएम है. जहां पर दिन के समय गार्ड की तैनाती रहती है. परंतु रात के समय वहां कोई सिक्युरिटी गार्ड नहीं रहता. कल 2 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस एटीएम के ऑटोमेटीक लॉक को तोडने का प्रयास किया. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. उक्त व्यक्ति अपने चेहरे को रुमाल से ढाके हुए था. जिसके चलते पूरा संदेह है कि, उक्त व्यक्ति ने चोरी करने के इरादे से उक्त लॉक को तोडने का प्रयास किया है. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 305(ई) व 62 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button