अमरावती

एक ही रात तीन एटीएम फोड़ने का प्रयास

मशीन नहीं फुटी तो तोड़फोड़ दिए कैमरे

वरुड-/ दि.24  अमरावती वरुड शहर को लगकर रहनेवाले जरुड में गुरुवार 22 सितंबर की रात अज्ञात तत्वों ने लोहे के रॉड से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व इंडिया बैंक का एटीएम तथा एक पतसंस्था का एटीएम फोड़ने का प्रयास किया. जब चोर तीन एटीएम की मशीन नहीं फोड़ पाए तब उन्होंने गुस्से में वहां सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामग्री की तोड़फोड़ की. वरुड पुलिस ने शिकायत पर यह मामला धारा 380, और 511 के तहत दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार वरुड तहसील के जरुड़ में स्थित एसबीआई बैंक में मुंबई स्थित माइन इंफॉमेशन टेक्नॉलॉजी कंपनी के मशीनें लगी है. इस कंपनी में कार्यरत पवन अरुण भोकरे यह शिरखेड़ में रहता है. यह देर रात उन्हें माइन इन्फॉमेशन टेक्नॉलॉजी मुंबई से बताया गया कि, जरुड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में कुछ लोग चोरी करने के इरादे से घुसे हैं. उनके हाथों में लोहे के रॉड दिखाई दे रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह पवनपंत ने जरुड जाकर जब इस एटीएम का मुआयना किया तो, एटीएम मशीन अच्छी थी. लेकिन वहां के सीसीटीवी कैमरे फुटे हुए थे. अज्ञात दो लोगों ने चोरी के उद्देश्य इस करतूत को अनजाम दया है. इसके साथ ही एसबीआई एटीएम के पास रहनेवाली आईसीआईसीआई बैंक अंतर्गत चलाए जाने वाले उत्क्रांति पथसंस्था जरुड का एटीएम तथा जरुड बस स्टैंड के पास स्थित इंडिया बैंक का एक एटीएम इस तरह कुल तीन एटीएम में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाए तो, उन्होंने एटीएम बॉक्स में तोड़फोड़ की. इन तीनों एटीएम में तड़के 3 बजे के दौरान तोड़फोड़ मचाई गई. वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button