मोर्शी/ दि. 10– ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी की ओर से सायबर अपराधी ने मोर्शी की कक्षा 9वीं में पढने वाली एक छात्रा को ठगने का प्रयास किया. स्क्रैच कार्ड पर 7 लाख 50 हजार रुपए का पुरस्कार का प्रलोभन उसे दिया था. परंतु पिता समेत परिवार इस मामले में सजग होने के कारण होने वाली बडी ठगी की घटना टल गई.
जानकारी के अनुसार बैंगलोर से ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी की ओर से शहर के रुपेश मेश्राम की कक्षा 9वीं में पढने वाली बेटी ने कई बार वस्तुएं खरीदी. उसके नाम से पोस्ट व्दारा कंपनी का पत्र प्राप्त हुआ. साथ ही बहुत ही उमदा दर्जे का एक स्क्रैच कार्ड था. उस पत्र में पुरस्कार के लिए पात्र बताकर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच कर नगद रुपए पाने का आह्वान किया गया था. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन और वॉट्सएप क्रमांक का उस पत्र में उल्लेख था. नगद रुपए खाते में ट्रान्सफर किये जाएंगे व अन्य पुरस्कार के लिए पुरस्कार भेजने के लिए लगने वाला खर्च विजेता को देना होगा, ऐसा उल्लेख था. लडकी ने कार्ड स्क्रैच किया. उसे 7 लाख 50 हजार का पुरस्कार लगा. परंतु सतर्क रहने वाले पिता रुपेश मेश्राम ने पॉकेट देखते ही कुछ तो गडबड है, ऐसा उनके ध्यान में आया. उस पॉकेट प र अंग्रेजी में गंगा रजक पाटणा ऐसा उल्लेख था. आखिर सतर्कता के चलते बडी हानि से बच गए.