उपजिलाधीश के नाम पर ठगबाजी का प्रयास
फर्जी ऑर्डर देते हुए कई युवाओं से मांगे गए पैसे
अमरावती/दि.8 – राज्य सरकार के अंकेक्षण विभाग में 100 पदों हेतु पात्र रहने वाले 300 योग्य अभ्यार्थियों के नामों की सूची सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से प्रकाशित की गई थी. जिसमें से 4 महिला अभ्यार्थियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करते हुए नियुक्ति आदेश देने के लिए पैसों की मांग की तथा खुद को अमरावती का उपजिलाधीश बताया. साथ ही एक पुरुष अभ्यार्थी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के उपजिलाधीश राम लंके व गिरीष धायगुडे के फर्जी हस्ताक्षर वाला बोगस नियुक्ति पत्र मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए भेजकर उससे इसकी एवज में ऑनलाइन रकम ली. इस मामले को लेकर मनरेगा के उपजिलाधीश राम लंके ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में मनरेगा के उपजिलाधीश राम लंके ने बताया कि, अज्ञात आरोपी ने सरकारी सेवा में शामिल होने के इच्छूक अभ्यार्थियों को नियुक्ति आदेश का प्रलोभन देकर 4 महिला अभ्यार्थियों से पैसे मांगे. साथ ही एक पुरुष अभ्यार्थी को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते हुए उससे ऑनलाइन पैसे स्वीकार भी किए. इस जरिए उक्त अज्ञात आरोपी ने इन अभ्यार्थियों के साथ-साथ राज्य सरकार के साथ भी धोखाधडी व जालसाजी की है. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471 व सूचना तकनीक कानून की धारा 66 (क) (ड) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुुरु कर दी है.