अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात बनाकर जालसाजी का प्रयास

फायनान्स कंपनी से लोन उठाने का प्रयास कर रहे थे दो आरोपी

अमरावती/दि. 30 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजे म्हसला स्थित शेत सर्वे नं. 43/2/अ के खेत को लेकर फर्जी ना हरकत प्रमाणपत्र पेश करते हुए एक फायनान्स कंपनी से लोन हासिल करने का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को बडनेरा पुलिस द्वारा नामजद किया गया.
इस संदर्भ में बडनेरा क्षेत्र की व्यवसाय मंडल अधिकारी जोशी द्वारा दर्ज कराई गई. शिकायत के मुताबिक म्हसला निवासी अजय होतीलाल गोयल के शेत सर्वे नं. 43/2/अ पर ईटभट्टी चलाने के लिए फराज बेग (27, इंगोलेपुरा, मरकज मस्जिद के पास) व शहजाद बेग शाहदत बेग (29, मरकज मस्जिद के पास, बडनेरा) ने अमरावती तहसील कार्यालय से फर्जी ना हरकत प्रमाणपत्र तैयार किया और उसी फर्जी दस्तावेज पर कर्ज हासिल करने के लिए उस्मानिया मस्जिद स्थित वास्तुक फायनान्स कंपनी के पास आवेदन करने की तैयारी की. इसके बारे में जानकारी मिलते ही बडनेरा की व्यवसाय मंडल अधिकारी जोशी द्वारा बडनेरा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर भादंवि की धारा 467 व 468 के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button