अमरावतीमुख्य समाचार

कोर्ट परिसर में जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास

आशीष चरपे ने गटका जहर, हालत बिगडी

* पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
अमरावती/दि.19 – आज दोपहर करीब 2.45 बजे के आसपास स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय परिसर में आशीष रमेश चरपे (40, चिखली, मार्डी) नामक व्यक्ति ने अचानक ही अपनी जेब से जहर की बोतल निकालकर उसमें मौजूद जहर को गटक लिया. यह बात ध्यान में आते ही अदालत परिसर में हडकंप मच गया और यहां ड्यूटी पर तैनात गाडगे नगर पुलिस के दो सिपाहीयों ने आशीष चरपे को तुरंत ही अपनी दुपहिया पर बिठाकर इर्विन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर भर्ती करते हुए आशीष चरपे का इलाज शुरु किया गया.
यद्यपि समाचार लिखे जाने तक आशीष चरपे द्बारा अदालत परिसर में जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. लेकिन पता चला है कि, शायद आशीष चरपे के घर में कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिससे संबंधित सुनवाई के लिए वह आज स्थानीय अदालत परिसर में पहुंचा था. जहां पर कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर उसकी बहस हुई. इस समय ‘मैने लव मैरेज करके कोई गलती की है क्या’ ऐसा कहते हुए आशीष चरपे ने अचानक ही अपने जेब से ‘शिकार’ नामक जहर की बोतल निकालकर उसमें मौजूद जहरिले द्रव्य को गटक लिया. यह देखते ही आशीष के साथ मौजूद लोगों सहित आसपास मौजूद लोगों में हडकंप मच गया. साथ ही इसकी सूचना तुरंत ही अदालत परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई. जिसके बाद जो पुलिस कर्मी आशीष चरपे को अपने साथ लेकर तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल के लिए रवाना हुए. जहां पर उसे भर्ती कराते हुए उसका इलाज शुरु किया गया. इस समय तक आशीष चरपे का बयान दर्ज होना बाकी था.

Related Articles

Back to top button