अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

200 रुपए न देने पर जान लेने की कोशिश

व्यंकयापुरा में एक को घोंपा चाकू

अमरावती/दि.15 – शराब के लिए 200 रुपए नहीं देने की बात पर रविवार देर रात 1 बजे व्यंकयापुरा में दो आरोपियों ने युवक से झगडा किया और उसके पेट में चाकू खुपसकर मार डालने की कोशिश की. फ्रेजरपुरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दो आरोपी भाई आशीष चरणदास गजबे और आकाश गजबे को हत्या के प्रयास के तहत हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में शराबी देर रात तक विचरते हैं. उसी प्रकार उनके आपस में झगडे टंटे भी होते रहते हैं. इस बीच लहूलुहान दशा में घायल फिर्यादी अविनाश काकडे (23, इंदिरा गांधी नगर) को पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में दाखिल किया है.
जानकारी के अनुसार व्यंकयापुरा चौक पर देर रात तक शराबी का ठिया रहता है. वहां आरोपी आशीष गजबे आया. उसने अविनाश काकडे से शराब पीने 200 रुपए मांगे. अविनाश के पैसे नहीं होने की बात पर आशीष गुस्सा हो गया. दोनों के बीच झगडा हुआ. इस बीच आशीष का भाई आकाश भी पहुंचा. उधर अविनाश का भाई रवि भी आया था. अचानक आशीष ने बात बढने पर अविनाश के पेट में चाकू मार दिया. खून से लथपथ हालत में अविनाश को दवाखाने में दाखिल किया गया है.

Back to top button