अमरावती

दंडे बिल्डिंग को हुआ गिराने का प्रयास!

खुद इमारत मालिक ने मजदूर लाकर चलवाया हथौडा

* एक दर्जन से अधिक किराएदार पहुंचे थाने
* पुलिस के हस्तक्षेप पश्चात रुकी तोडफोड                                                    अमरावती/दि.29– स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित दंडे बिल्डिंग नामक पुरानी व जर्जर हो चुकी इमारत के कुछ हिस्से को गत रोज इमारत मालिक दिनेश दंडे द्बारा अचानक ही मजदूरों के साथ पहुंचकर तोडफोड करते हुए गिराने का प्रयास किया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही इस इमारत में किराएदार के तौर पर रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों ने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए इस तोडफोड को बंद कराया. हालांकि तब तक इमारत मालिक दंडे द्बारा इमारत के काफी हिस्से को तोडा जा चुका था.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले दिनेश दंडे की जयस्तंभ चौक परिसर में दंडे बिल्डिंग नामक काफी पूरानी इमारत है. जिसमें कई लोग विगत लंबे अरसे से किराएदार के तौर पर रह रहे है और किराएदारों द्बारा अपने हिस्से में रहने वाली जगह को व्यवसायिक उपयोग के काम में लाया जाता है. इस इमारत के कुछ हिस्से की दुरुस्ती करना जरुरी है. वहीं कुछ हिस्सा एकदम अच्छी स्थिति में है. ऐसी ऑडिट रिपोर्ट रहने के बावजूद रविवार की सुबह दिनेश दंडे अचानक ही कुछ मजदूरों को साथ लेकर दंडे बिल्डिंग पहुंचे और उन्होंने इमारत के मुख्य शटर को बंद करते हुए इमारत के कुछ हिस्से को तोडना व गिराना शुरु कर दिया. ऐसी जानकारी मिलते ही एक-एक कर सभी किराएदार मौके पर जमा हुए और मुख्य शटर बंद रहने के चलते भीतर काम कर रहे लोगों को बाहर से ही आवाज लगानी शुरु कर दी. लेकिन जब किसी ने भी भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं दिया, तो सभी लोग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए पुलिस से इस तोडफोड को रुकवाने हेतु कहा. पश्चात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस मामले में हस्तक्षेप किया. साथ ही इमारत मालिक दिनेश दंडे को भी समझाया कि, इस मामले में मनपा से अनुमति लेने के बाद ही इमारत की देखभाल व दुरुस्ती का काम किया जाए और इस तरह अपने ही मन से कोई तोडफोन न की जाए.

Related Articles

Back to top button