अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में अवयव दान का प्रयास

रेडियंट अस्पताल के सहयोग से परिजनों का निर्णय

अमरावती/दि.30- अमरावती में अवयव दान के लिए सतत प्रयत्न शुरु है. ऐसे में आज रेडियंट अस्पताल के डॉ. सिकंदर अडवानी की प्रेरणा से ंपरतवाडा की एक महिला मरीज का अवयव दान होने जा रहा है. तात्कालीक जानकारी के मुताबिक बीना रमेशलाल खटवानी को बे्रन डेड घोषित करने उपरांत उनके परिजनों को अवयव दान के लिए राजी किया गया. नागपुर स्थित अवयव दान समिति के नए प्रमुख डॉ. कोलते की मंजूरी लेकर तथा अन्य जरुरी कार्यवाही उपरांत खटवानी का लीवर नागपुर के अलेक्सिस अस्पताल भेजे जाने की कोशिश आज दोपहर 4 बजे तक चल रही थी. ऐसे ही बीना की एक किडनी सावंगी मेघे अस्पताल में भेजी जाएगी, ऐसी जानकारी चिकित्सकों के सहयोगियों ने दी.
* यातायात विभाग का सहयोग
रेडियंट अस्पताल से वर्धा तथा नागपुर अलग-अलग एम्बुलेेंस में चिकित्सक अवयव लेकर रवाना होने पर शहर यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की. दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात किए गए. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आडवानी के साथ ही डॉ. आनंद काकाणी और अन्य सहयोगी डॉक्टर्स का योगदान इस ऑर्गन डोनेशन में प्रयासरत रहने की जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button