पेपर होते ही छात्रा का पीछा कर जबरदस्ती का प्रयास
राजापेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
* युवती सहित दोस्त से की मारपीट
अमरावती/दि.17– एक महाविद्यालयीन छात्रा का दुपहिया पर तीन लोगों ने पीछा किया. छात्रा और उसके दोस्त के मारपीट की. 15 मई को दोपहर 12.30 बजे के दौरान राजापेठ थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित छात्रा की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने तेल्हारा ग्राम निवासी कुणाल पवार, आदित्य ढोकने और ऋत्विक अवचार के खिलाफ विनयभंग व मारपीट का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता छात्रा को कुणाल पवार ने 13 मई की रात कॉल किया और कहा कि, उसे साथ में रहना है. लेकिन छात्रा ने कुणाल के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. तब कुणाल ने उसके साथ गालीगलौच की. 15 मई को छात्रा पेपर देकर कालेज के गेट के बाहर पहुंची तब आरोपी कुणाल उसे वहीं दिखाई दिया. वह जब मोपेड से रवाना हुई तब कुणाल ने उसका दुपहिया से पीछा किया. छात्रा ने अपने कुछ दोस्तो को फोन पर जानकारी देते हुए सहायता के लिए बुलाया और वह गणेश कालोनी परिसर के एक उद्यान के पास रुक गई. तब उसके दोस्त भी पीछे से आ रहे थे. कुणाल यह अपने आदित्य व ऋत्विक नामक दोस्तो के साथ संबंधित छात्रा के पास पहुंचा. कुणाल सामने आते ही उसने पीछा न करने की चेतावनी दी. लेकिन कुणाल छात्रा का पीछा छोडने तैयार नहीं था. उसका कहना था कि, वह उसके साथ रहे. छात्रा ने इंकार किया तब वह उसे मारने दौडा और उसके साथ जबरदस्ती की. तब छात्रा के दोस्त उसकी सहायता के लिए पहुंचे. तब तीनों युवको ने छात्रा सहित उसके दोस्त से मारपीट की. पश्चात तीनों वहां से भाग गए. पीडित छात्रा ने शाम को पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.