अमरावती

मामूली बात पर व्यक्ति की बेदम पीटाई कर फांसी लगाने का प्रयास

मंगरुल चव्हाला की सनसनीखेज घटना

* चार आरोपी अब तक खुलेआम घुम रहे
अमरावती/ दि.15 – मंगरुल चव्हाला गांव में लकडी का डूंड उठाने की मामूली बात को लेकर जेठ व भतीजों ने चाचा को बेदम पीटा. इतना ही नहीं तो फांसी लगाकर हत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में मंगरुल चव्हाला पुलिस थाने में दिखवे के लिए अपराध दर्ज किया है. हमलावर अब तक खुलेआम घुम रहे है.
साहेबराव टांगले (45, मंगरुल चव्हाला) यह घायल चाचा का नाम है. संतोष नारायण टांगले, शरद नारायण टांगले, विक्की नारायण टांगले, रुपेश नारायण टांगले (सभी मंगरुल चव्हाला) हमलावरों के नाम है. घायल साहेबराव टांगले उनकी पत्नी मिना, पुत्र वैभव व अंकुश के साथ गांव में रहते है. मजदूरी का काम करते है. उनके पडोस में हमलावर परिवार रहता है. नायराण टांगले ने कुछ दिन पहले लकडी का डूंड लाया और पुलिस पटेल के घर के पीछे दीवाल को टीकाकर रखा. 12 जून को साहेबराव व उनकी पत्नी मिना दोनों विनायक गावनेर के खेत के पास घर का निर्माण कार्य करते समय भतीजा गोपाल टांगले ने कहा कि, पुलिस पटेल के घर के पीछे रखा लकडी का डूंड उठाकर रखो. आज हम खेत में काम करने जाएंगे. इसपर साहेबराव ने लकडी उठाने से मना किया. तब दोनों के बीच बहस हुई. यह देखकर अन्य हमलावर वहां पहुंचे और साहेबराव को बेदम पीटा, जिससे वह लहुलुहान हो गया. इतना ही नहीं तो दुपट्टे के सहारे फांसी लगाने का प्रयास किया. इस समय गांव के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें हटाया. घटना के बाद मिना टांगले ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद साहेबराव को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. साहेबराव टांकले के सिर में गहरी चोट लगी है. फिर भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केवल दफा 324 के तहत अपराध दर्ज किया और अब तक गिरफ्तार भी नहीं किया. हमलावर गांव में घुमकर दहशत फैला रहे है, ऐसा आरोप भी मिना टांगले ने लगाया है.

Related Articles

Back to top button