युवती का ऑटो में अपहरण का प्रयास

अमरावती/दि. 6 – स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काम पर जाने हेतु ऑटो में सवार हुई 26 वर्षीय युवती का ऑटो चालक सहित उसके एक सहयोगी ने अपहरण करने का प्रयास किया. साथ ही उसका मुंह दबाकर उसकी पीठ पर अश्लील तरीके से हाथ भी घुमाया. इस समय युवती द्वारा चीखपुकार मचाए जाने पर दो दुपहिया चालकों ने अपने वाहन आडे लगाकर ऑटो को रुकवाया तथा पीडिता को ऑटो से नीचे उतरवाया. इस समय मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक व उसका साथी अपना ऑटो लेकर मौके से भाग गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाली युवती रुक्मिणी नगर परिसर में किराए का कमरा लेकर रहती और शहर में एक स्थान पर नौकरी करती है. वह हमेशा की तरह अपने काम पर जाने हेतु 10 रुपए किराया देने की बात कहकर ऑटो में सवार हुई. लेकिन जब उक्त ऑटो जयस्तंभ चौक पर पहुंचा तो ऑटो चालक ने 10 रुपए लेने से मना करते हुए 20 रुपए किराया हो जाने की बात कहकर उससे किराए के तौर पर 20 रुपए मांगे. इस समय अतिरिक्त रकम देने से मना करते ही ऑटो चालक ने अचानक ही अपना ऑटो भगाना शुरु कर दिया तथा ऑटो में बैठे लंबी दाढीवाले व्यक्ति ने उक्त युवती का मुंह अपने हाथों से दबाकर उसकी पीठ पर हाथ घुमाना शुरु किया तथा उसकी पीठ पर घुसें भी मारे. इस समय पीडिता द्वारा बडनेरा रोड पर चीखपुकार मचाए जाते ही दो दुपहिया सवारों ने अपने वाहन ऑटो के सामने आडे लगाकर ऑटो को रुकवाया व पीडिता को नीचे उतरवाया. इस समय मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी अपने वाहन सहित वहां भाग निकले. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.