
अमरावती /दि.7– कोतवाली थाना क्षेत्र में काम पर जा रही एक 26 वर्षीय युवती का दिनदहाडे अपहरण करने का प्रयास किया गया. आरोपी ऑटो चालक व उसका साथी फरार बताये जाते है.
जानकारी के मुताबिक पीडित युवती रुख्मिणी नगर में किराये के मकान में रहती है और जयस्तंभ चौक स्थित एक दुकान में काम करती है. गुरुवार को उसने हमेशा की तरह रुख्मिणी नगर से ऑटो रिक्शा पकडा और जयस्तंभ चौक पहुंची. ऑटो का किराया 10 रुपए था. लेकिन संबंधित ऑटो चालक युवती से 20 रुपए मांगने लगा. लेकिन युवती ने 20 रुपए देने से इंकार किया, तब ऑटो चालक ने युवती को ऑटो रिक्शा से उतरने नहीं दिया और तेजी से आगे दौडाने लगा. चालक के साथी ने युवती का मुंह दबाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की. युवती जब चिखने लगी, तब बडनेरा मार्ग पर कुछ दुपहिया सवारों ने ऑटो रिक्शा का पीछा कर उसे रोका और युवती को ऑटो से नीचे उतारा. उसी समय मौका का फायदा उठाकर ऑटो चालक और उसका साथी फरार हो गये. पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.