अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नर्सिंग हॉस्टल से युवती के अपहरण का प्रयास

स्टाफ व सहपाठियों की तत्परता आयी काम

* खुद को भावी पति बताने वाले युवक की कारस्थानी
* युवक सहित उसके अन्य दो रिश्तेदार पुलिस की हिरासत में
* चिखली से अमरावती आये थे तीनों लोग
अमरावती/दि.21– स्थानीय इर्विन अस्पताल के सामने स्थित नर्सिंग हॉस्टल में आज उस समय हंंगामा मच गया, जब बुलढाणा जिले के चिखली से आये तीन लोगों से खुद को नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली एक युवती का रिश्तेदार बताया और जब नर्सिंग पाठ्यक्रम में पढने वाली युवती उसने मिलने हेतु बाहर आयी, तो उसका हाथ पकडते हुए उसे जबरन अपने वाहन में बिठाकर भगा ले जाने का प्रयास किया गया. यह देखते ही नर्सिंग हॉस्टल में मौजूद स्टाफ व सहपाठियों ने समय सूचकता दिखाते हुए उक्त छात्रा को उन लोगों के चंगुल से छुडाया तथा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. पश्चात कोतवाली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और चिखली से आये तीनों लोगों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उनके वाहन को जब्त किया. मामले की जांच जारी है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले की रहने वाली एक युवती अमरावती में रहकर नर्सिंग पाठ्यक्रम की पढाई कर रही है. इर्विन अस्पताल के सामने स्थित नर्सिंग होस्टल में रहने वाली इस युवती की सगाई करीब एक-डेढ वर्ष पहले चिखली में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. जिसके बाद युवती के पिता का कहना रहा कि, बेटी की पढाई पूरी होने के बाद ही वे उसका विवाह करवाएंगे. वहीं जिस युवक से उक्त युवती का विवाह तय हुआ है, वह युवक विवाह को लेकर जल्दबाजी कर रहा था और युवक का कहना था कि, चूंकि उसके घर में अच्छी खासी खेतीबाडी है और उसे आगे चलकर अपनी पत्नी से कोई नौकरी भी नहीं करानी है. अत: वह अपनी होने वाली पत्नी की पढाई पुरी होने का इंतजार नहीं कर सकता. दोनों पक्षों के बीच इस विषय को लेकर विगत कई दिनों से घमासान चल रहा था और आज सुबह उक्त युवक अपने दो रिश्तेदार पुरुषों तथा उक्त युवती की एक महिला रिश्तेदार को लेकर स्वीफ्ट कार क्रमांक एमएच-28/वी-4895 से अमरावती स्थित नर्सिंग हॉस्टल पहुंचा. जहां पर कार में सवार होकर आयी महिला ने होस्टल की वार्डन से बात करते हुए खुद का परिचय नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली उक्त युवती की रिश्तेदार के तौर पर किया और उक्त युवती से मिलने की इच्छा जताई. जिसके बाद वार्डन द्वारा दिया गया संदेश मिलने पर उक्त युवती अपने कमरे से निकलकर होस्टल के प्रवेशद्वार पर आई. जिसे देखते ही चिखली से आये तीनों पुरुषों ने उसका हाथ पकड लिया और फिर उसे जबरन अपने वाहन में बिठाने का प्रयास करने लगे. जिससे हडबडाई उक्त युवती ने चिखपुकार मचानी शुरु कर दी. जिसे सुनकर नर्सिंग होस्टल में मौजूद स्टाफ के लोगों व सहपाठियों ने तुरंत बिचबचाव करते हुए उक्त युवती को उन लोगों के चंगुल से छुडाया और इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा चिखली से आये तीनों लोगों को उनके वाहन सहित अपने कब्जे में लिया.

Back to top button