अमरावती

खेत से दो बच्चों को किडनैप करने का प्रयास

चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

  • चांदूर बाजार पुलिस की जोरदार कार्रवाई

चांदूर बाजार/दि. १० – अपने ही मालक के दूसरे खेत में काम करने वाले चौकीदार के दो बच्चों को बाहरगांव जाने का प्रलोभन देकर अपहरण करने का प्रयास किया गया. आरोपी को चांदूरबाजार पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
रामसिंग शिवराजसिंग चव्हाण ठाकुर (हरदा, टेंभुर्णा, मध्यप्रदेश, हमु. वडुरा, तहसील चांदूर बाजार) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. दोनों बच्चे सही सलामत है उन्हें पालकों के हवाले कर दिया है, ऐसी जानकारी थानेदार दिपक वलवी ने दी. तहसील के वडुरा में प्रफुल्ल गोबरे के दो खेत है. इसमें से एक खेत में अपहरण का प्रयास किया गया. दो बच्चे अपने पालकों के साथ रहते है. दूसरे खेत में आरोपी चौकीदार है. इस बीच दोनों चौकीदारों की पहचान होने के कारण एक दूसरे के पास आते जाते थे. बीते ७ अक्तूबर को ८ वर्षीय बच्ची व उसका ३ वर्षीय भाई खेल रहे थे. माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. इस समय आरोपी ने वहां आकर बाहरगांव जाने का प्रलोभन देकर दोनों बच्चों को बगैर माता-पिता से बताए आरोपी अपने साथ ले जाने लगा. बच्चे न दिखाई देने के कारण पालकों ने खोज की. मगर बच्चे नहीं मिले तब चांदूर बाजार पुलिस थाने में दूसरे दिन शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी की खोज में टीम रवाना की. आरोपी तहसील के देवली स्थित एक मंदिर में बच्चों के साथ सोता हुआ पाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है, पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है, ऐसी जानकारी थानेदार दिपक वलवी ने दी है.

Related Articles

Back to top button