अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कार को टक्कर मारकर जान लेने की कोशिश

फ्रेजरपुरा के वडाली की घटना

अमरावती/दि.28-फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत आशियाना क्लब-वडाली मार्ग पर एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश में जान लेने की कोशिश की गई. घटना में व्यक्ति की ओमनी कार को ट्रक से टक्कर मारकर उसे मार डालने का प्रयत्न किया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज किया है. आरोपी आशीष येडे, भोईपुरा को पुलिस खोज रही है.
जानकारी के अनुसार यह वारदात 26 जून को रात 10 बजे हुई. फिर्यादी लंकेश सुरजुसे को आरोपी आशीष येडे ने टिप्पर एमएच 04 बीयू 7302 से उस समय कुचलने का, मार डालने का प्रयास किया जब लंकेश अपना मछली विक्री की दुकान का सामान ओमनी कार एमएच 31 सीआर 9814 में डालकर घर लौट रहा था. लंकेश को इस घटना में काफी चोटें आई है. सिर और सीधे हाथ के अलावा दोनों घुटनों में चोट आने की जानकारी उसने पुलिस को दी शिकायत में कही है. पुलिस ने इसी आधार पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. लंकेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बारे में यह भी बताया जाता है कि, कुछ रोज पहले भी येडे ने टिप्पर से ओमनी कार को पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद उसने झगडा होने पर लंकेश को देख लेने की धमकी दी थी.

Back to top button