कोतवाल को नाले में डुबाकर मारने का प्रयास
पुलिस पाटिल पर भी किया गया हमला

* लेंडीनाला परिसर के हिरपुर नाले की घटना
* रेत तस्कर ने दिया दुस्साहसी वारदात को अंजाम
अमरावती/दि.29 – धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत लेंडीनाला परिसर के हिरपुर नाले में रेती का अवैध तरीके से उत्खनन जारी रहने पर उसे रोकने का प्रयास कर रहे विनोद नारायणराव ठाकरे (50, हिरपुर) नामक कोतवाल पर रेत तस्कर ने खतरनाक तरीके से हमला करते हुए उसे नाले में डूबोकर जान से मारने का प्रयास किया. साथ ही कोतवाल विलास ठाकरे सहित मौके पर उपस्थित पुलिस पाटिल विनोद बाबाराव बिरे (हिरपुर) पर भी हमला करने का प्रयास किया गया.
इस संदर्भ में कोतवाल विनोद ठाकरे द्बारा तलेगांव पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि, वे हमेशा की तरह आज सुबह 8 बजे अपने खेत की ओर गए थे. जहां से 8.30 बजे के आसपास वापिस लौटते समय लेंडीनाला परिसर के हिरपुर नाले में 5 से 6 लोग अवैध तरीके से रेती का उत्खनन करते दिखाई दिए, तो उन्होंने उन लोगों को टोकने के साथ ही पुलिस पाटिल विनोद बिरे व पटवारी विनोद मस्के को फोन पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस पाटिल विनोद बिरे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन दोनों ने नाले में उतरकर रेत उत्खनन कर रहे मजदूरों को रोका, तो सभी मजदूर नाले में ही अपने टोपले व फावडे छोडकर काम बंद करते हुए वहां से चले गए. ऐसे में ठाकरे व बिरे नाले से टोपले व फावडे जमा कर रहे थे, तभी सुबह 9.15 बजे हिरपुर गांव में ही रहने वाला संदीप पुरुषोत्तम वंजारी (26) अपने सफेद रंग के बोलेरो वाहन में सवार होकर पहुंचा और मजदूरों को वापिस कैसे भेजा कहते हुए उसने विनोद ठाकरे के पीठ, हाथ व छाती पर फावडे के डंडे से धडाधड वार किए. इस समय नाले में मौजूद पुलिस पाटिल विनोद बिरे ने बीचबचाव करने का प्रयास किया, तो संदीप वंजारी ने पुलिस पाटिल पर भी हमला करने का प्रयास किया. इस समय नाले के किनारे मौजूद अजय देविदास धुर्वे, नितिन गजानन सार्वे व विजय रमेशराव कावडे ने भी नाले में उतरकर बीचबचाव करने का प्रयास किया. जिसके बाद संदीप वंजारी ने मारपीट करनी बंद की. वहीं संदीप वंजारी के जाने के बाद विनोद ठाकरे को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. इसके पश्चात विनोद ठाकरे ने तलेगांव पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर संदीप वंजारी के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 333, 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.