अमरावती / दि. 10– मां से मोबाईल बात करते समय शराब के नशे में पहुंचे पति ने उसे बेदम मारपीट कर चूल्हे में जलते लकडे से चटके देने के बाद उसकी गला दबाकर ह्त्या करने का प्रयास करने की घटना चांदुर बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस आरोपी पति अर्जुन छतन बचले (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अर्जुन बचले की पत्नी अपनी मां से मोबाईल पर बातचीत कर रही थी तब अचानक अर्जुन शराब के नशे में वहां पहुंचा. पत्नी को मोबाईल पर बातचीत करता देख वह संतप्त हो गया उसने पैर में पहनी चप्पल निकालकर अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया. पश्चात चूल्हे से जलती लकडी निकालकर उसके हाथ पर चटके दिए. साथ ही सिर पर मारकर घायल कर दिया. इतने पर भी अर्जुन शांत नहीं हुआ और उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. जख्मी महिला के बयान के आधार पर चांदुर बाजार पुलिस ने आरोपी पति अर्जुन बचले के खिलाफ धारा 109, 351, 2, 3, 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.