
दर्यापुर /दि.11- स्थानीय चर्च के सामने वाली जगह से पैदल अपनी घर की ओर जा रही एक महिला को बीच रास्ते में रोकते हुए अपने घर के सामने से जाने के लिए फटकार लगाने के साथ ही 3 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने का प्रयास भी किया. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने पिता सहित दो बेटों को हत्या के प्रयास के मामले में नामजद किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीडित महिला व तीनों आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते है और कल 10 अप्रैल को शाम 5 बजे के आसपास उक्त महिला आरोपियों के घर के सामने से चर्च वाली जगह से होकर अपने घर की ओर पैदल जा रही थी, तभी सागर अभिमान लहूपंचाग (30) ने उसे अपने घर के सामने से जाने से लेकर टोका और गालीगलौज की. इस समय जब पीडित महिला ने कहा कि, यह जगह चर्च की है, तो सागर लहूपंचांग ने पत्थर उठाकर महिला के जबडे पर दे मारा. जिससे उक्त महिला का एक दांत टूट गया. साथ ही सागर लहूपंचांग ने अपने घर से त्रिशुल लाकर उक्त महिला को जान से मार देने के इरादे से उस पर वार किया. जिसे उक्त महिला ने अपने हाथ पर झेला. जिससे उसके हाथ पर काफी गंभीर चोट आयी. इसी समय फिर्यादी का बेटा अपनी मां को बचाने हेतु बीच में आया तो सागर के भाई अमोल अभिमान लहूपंचांग (32) व पिता अभिमान लहूपंचांग (72) ने वहां पहुंचकर उक्त महिला व उसके बेटे की लातघूसों से पिटाई की और उन्हें जान से मार देने की धमकी दी.
इस घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर दर्यापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 118 (2), 115 (2), 351 (2), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.