अमरावतीमहाराष्ट्र

लिव इन में रहते प्रेमिका की नाबालिग बेटी से छेडछाड का प्रयास

पीडिता द्वारा मां को जानकारी देने पर की गई मारपीट

* दत्तापुर थाना क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज
अमरावती /दि.24– धामणगांव रेलवे शहर के दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त भारतीय सेना का जवान अपनी 46 वर्षीय प्रेमिका के साथ लिव-इन में रह रहा था. इस पूर्व सैनिक द्वारा अपनी प्रेमिका की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस संबंध में युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वृद्ध पूर्व सैनिक सहित उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट और विनयभंग के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में अशोक गोविंदराव महाजन (70) और एक महिला (दोनों दत्तापुर निवासी) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक अशोक महाजन भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद दत्तापुर शहर में अपने पैतृक घर में रह रहे हैं, उनके बेटे और बेटी बंगलुरु और पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. अशोक महाजन अपनी पत्नी के साथ दत्तापुर में ही रहते थे. आरोपी महिला 46 वर्षीय विधवा है और पिछले कई वर्षों से अशोक महाजन के घर में काम कर रही है. वर्ष 2022 में पत्नी का निधन होने के बाद अशोक महाजन के घर में महिला और उसकी लड़की नियमित तौर पर आती थीं. लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की तो वर्ष 2023 में अशोक महाजन ने महिला के साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया. इसी बीच अशोक की बुरी निगाह नाबालिग लड़की पर पड़ी. अशोक हमेशा नाबालिग लड़की को अपने पास बुलाकर बेड टच करता था. लड़की जब इससे मना करती थी तो अशोक उसके साथ मारपीट करता था. अशोक की प्रताड़ना बढ़ने पर नाबालिग लड़की ने अपनी मां से इस बात की शिकायत की तो उसकी मां ने अशोक से इस संबंध में बात करने की बजाए लड़की से ही मारपीट की. इसके चलते लड़की ने परेशान होकर 22 अप्रैल को दत्तापुर पुलिस थाने पहुंचकर अशोक महाजन व अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए दत्तापुर पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विनयभंग और पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button