हाथगाडी पर 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या का प्रयास
एसटी स्टैंड रोड के कैंटींग परिसर की घटना

अमरावती /दि.3– एक 17 वर्षीय किशोर ने 15 वर्षीय नाबालिग युवक की हत्या करने का प्रयास किया. 28 फरवरी की शाम 7.30 बजे के दौरान बस स्टैंड रोड के एक चाय कैंटींग पर यह घटना घटित हुई. चाकू के हमले में गंभीर रुप से घायल मनीष नामक नाबालिग युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीडीएमसी रेफर किया गया है.
इस प्रकरण में कैंटींग संचालक ओम सोलंके की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो 17 वर्षीय नाबालिग युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि, सोलंके की बस स्टैंड रोड पर एक होटल से सटकर चाय कैंटींग और रसवंती की दुकान है. बेलपुरा में रहने वाला मनीष नामक नाबालिग युवक ओम सोलंके का परिचित है. मनीष अपने एक दोस्त के साथ वहां रस पीने के लिए पहुंचा. रस पीने के बाद बातचीत कर रहा था, तब 17 वर्षी के आयु के दो नाबालिग युवक वहां पहुंचे. उन्होंने कैटींग पर चाय और सिगरेट ली. पश्चात दोनों बेवजह मनीष की खिल्ली उडाने लगे. मनीष ने उन्हें फटकार लगाई, तब दोनों युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. गंभीर रुप से घायल अवस्था में जख्मी मनीष को जिला अस्पताल लाया गया. वहीं आरोपी दोनों नाबालिग वहां से भाग गये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.