भातकुली में सगे भाई की हत्या का प्रयास

भूमि के विवाद पर चाकू से किये वार, आरोपी गिरफ्तार

अमरावती /दि.24– जगह के विवाद पर सगे भाई के पेट में चाकू से वार किया गया. चाकू से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. 21 मई को सुबह 8 बजे के दौरान मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के भातकुली में यह घटना घटित हुई. हमले में घायल युवक का नाम संतोष उत्तमराव डाखेरे (41) है. पुलिस ने आरोपी गोपाल उत्तराव डाखेरे (45) को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक संतोष और गोपाल डोखेरे दोनों सगे भाई है. उनमें घर की जगह को लेकर पुराना विवाद है. आरोपी गोपाल डाखेरे ने जख्मी संतोष की पत्नी को इस विवाद के चलते गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात 21 मई को संतोष ने उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ गालीगलौज करने के कारण पर से गोपाल से सवाल जवाब किये. तब गोपाल ने अपने ही भाई संतोष पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. हमले में गंभीर रुप से घायल संतोष डाखेरे को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने शिकायत के आधार पर गोपाल डाखेरे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button