अमरावतीमहाराष्ट्र

खडकपेंड में महिला की हत्या का प्रयास

वरुड पुलिस ने आरोपी को तत्काल दबोचा

अमरावती/दि.18– मध्यस्थी करने गई एक 40 वर्षीय महिला पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. यह घटना 15 फरवरी की रात 9 बजे के दौरान घटित हुई. हमले में घायल महिला का नाम खडकपेंड निवासी सुनील राजेश सैनी है. वरुड पुलिस ने 16 फरवरी को शिकायत के आधार पर आरोपी राजू भीमराव उईके (55) और नीलेश राजू उईके के खिलाफ मामाला दर्ज कर नीलेश उईके को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच वरुड पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button