अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या का प्रयास

हमले के बाद सभी आरोपी फरार

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के अलीमनगर गली नंबर-2 की घटना
* जख्मीय युवक की हालत गंभीर, पीडीएमसी में जारी है उपचा                                                                                       अमरावती/दि 10 – पुरानी रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय युवक पर छह युवकों ने मिलकर तीक्ष्ण हथियार के साथ जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमले के बाद सभी छह आरोपी फरार बताए जाते है. यह सनसनीखेज घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के अलीमनगर लालखडी के गली नंबर – 2 में बुधवार की रात 9 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के नुताबिक हमले में घायल युवक का नाम लियाकत अली अमानत अली (35) है. जबकि फरार आरोपियों के नाम गौसनगर निवौसी मोनू, सोनू, गोलू, राजिक, सज्जू, शकील है. बताया जाता है कि जख्मी लियाकत अली और मोनू के बीच पुरानी रंजिश थी. इस दुश्मनी के चलते बुधवार की रात 9 बजे के दौरान अलीमनगर गली नंबर – 2 में लियाकत अली पर मोनू, उसके भाई सोनू, गोलू, राजिक, सज्जू और शकील ने तलवार और गुप्ती से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में लियाकत अली गंभीर रुप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर वहीं गिर पडा. पश्चात सभी हमलावर लियाकत अली को अधमरा छोडकर वहां से भाग गए. नागरिकों ने तत्काल जख्मी को जिला अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप कुलथे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. वहां का जायजा करने के बाद पुलिस का दल जिला अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में नागरिकों की भारी भीड जमा थी. जख्मी युवक की हालत गंभीर रहने से उसे तत्काल डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उस पर उपचार जारी है. जख्मी युवक की हालत काफी चिंताजनक बताई जाती है. जख्मी की मां सलीमाबेगम अमानत अली (60) की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 189, 190, 191(1), 191(3), और आर्म एक्ट की धारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button