अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनैतिक संबंधों के चलते बाप-बेटी की हत्या का प्रयास

बडनेरा थाना क्षेत्र के भानखेडा खुर्द की घटना

अमरावती/दि.17 – अनैतिक संबंधों के चलते एक परिवार के 4 सदस्यों ने गांव में रहने वाले वृद्ध बाप-बेटी पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. यह घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले भानखेड खुर्द में बुधवार को दोपहर में घटित हुई. हमले में घायलों के नाम काशीनाथ रामा तांबे (77) और उसकी 55 वर्षीय बेटी का समावेश है. जबकि आरोपियों के नाम रमेश पंजाब शिंदे (40), रेखा रमेश शिंदे (35), साजन रमेश शिंदे (22) और राज रमेश शिंदे (18) है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है. आरोपी रमेश शिंदे के शिकायतकर्ता काशीनाथ की बहू के साथ विवाहबाह्य संबंध है. इस कारण काशीनाथ और उसके बेटे ने रमेश और उसकी पत्नी को अनेक बार समझाने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर 12 जून 2024 को आरोपी रमेश शिंदे ने काशीनाथ क बेटे पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया था. इस हमले में उसका एक हाथ अपाइज हो गया था. बडनेरा थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ था. पश्चात 5 जुलाई 2024 को रमेश शिंदे ने फिर से काशीनाथ तांबे के साथ मारपीट की थी. तब राजापेठ थाने मेें घटना की शिकायत दर्ज की गई थी. अब कल बुधवार 16 अप्रैल को दोपहर के समय फिर से इसी पुराने विवाद को लेकर रमेश शिंदे उसकी पत्नी और दोनों बेटों ने काशीनाथ तांबे और उसकी बेटी पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बाप-बेटी गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमेश शिंदे, उसकी पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 118 (1), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button