अमरावती

झूठी गवाह देने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या का प्रयास

वाघोली गांव की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – प्रेम संबंधों के चलते आंतरजातिय विवाह होने के बाद कुछ समय बीतने पर पत्नी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट की शिकायत दर्ज की थी. यह मामला फिलहाल स्थानीय न्यायालय में न्याय प्रविष्ट है. इस मामले में परिजनों के खिलाफ झूठी शिकायत देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी से मारपीट कर साडी से गलाघोटकर उसकी हत्या का प्रयास किया. यह घटना शिरखेड पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम वाघोली में घटीत हुई. शिकायत पर पुलिस ने भुषण हरिनारायण तायवाडे (40) के खिलाफ दफा 307, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार भुषण का उसकी पत्नी के साथ घरेलु विवाद होने पर वह मायके चली गई थी और उसने भुषण के परिजनों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट का मामला दर्ज किया था. यह मामला फिलहाल अमरावती कोर्ट में शुरु है. भुषण तायवाडे ने पत्नी से कहा कि तुझे कल कोर्ट में गवाही देनी है. एक तो तू कोर्ट में न जाये और गई तो मेरे परिजनों के खिलाफ झूठी गवाही दे, इसपर भुषण की पत्नी ने कहा कि उसे कोर्ट का समन्स मिला है. वह कोर्ट में जायेगी और झूठी गवाह नहीं देगी. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. तब भुषण ने पत्नी के बाल पकडकर उसे निचे गिराया और साडी के पल्लू से गला घोटकर उसकी हत्या का प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button