गांधी आश्रम में युवक की हत्या का प्रयास
खोलापुरी गेट पुलिस में मामला दर्ज, 4 आरोपियों की चल रही तलाश
अमरावती /दि.30– पुलिस थाने में शिकायत देने की वजह से 4 आरोपियों ने एक 38 वर्षीय युवक पर तलवार और लोहे के पाइप से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. गंभीर घायल युवक के बयान पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुये चारों हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू की है. अर्जुन जानरावजी इंगोले (38, गांधी आश्रम) हमले में गंभीर रूप से घायल हुये युवक का नाम है. करण संतोष थोरात (25), संतोष थोरात (45), सागर तायडे (33), दीपक तायडे (38, सभी गांधी आश्रम) हमला करने वाले आरोपियों के नाम हैं.
अर्जुन इंगोले ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि, वह रात के समय मोटर साइकिल से घर गांधी आश्रम जा रहा था. इस दौरान गांधी आश्रम चौक पर आरोपी करण ने आवाज देकर रोका. तब उसने रोकने का कारण पूछा तो आरोपी संतोष थोरात ने कहा कि, तूने हमारी शिकायत पुलिस थाने में क्यों दी. इस पर उसने मना किया तो और दो आरोपी भी वहां पर आ गये. चारों ने उसके साथ विवाद करते हुये करण ने तलवार से अर्जुन के सिर पर वार कर दिया. तब उसने अपने बाएं हाथ पर तलवार का वार रोका. इतने में संतोष ने भी उसके सिर पर तलवार मारी. तब भी उसने बाएं हाथ से तलवार का वार रोका. मगर दोनों ही वार में उसका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी सागर और दीपक तायडे ने पाइप से पैर, पीठ पर लगातार वार करते हुये हत्या के इरादे से गंभीर घायल कर दिया. इस शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दफा 326, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.