अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फ्लाइओवर के नीचे सरेआम बच्ची पर रेप की कोशिश

112 पर कॉल आते ही पहुंची पुलिस

* किया रेस्क्यु, आरोपी की खोज जारी
अमरावती/ दि. 26-वडाली हाईवे फ्लाइओवर के नीचे कल देर रात डेढ बजे एक 9 साल की बालिका पर वासनांध ने रेप की कोशिश की. किसी ने तत्काल बच्ची की चीख पुकार सुनकर 112 पर पुलिस को खबर कर दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को बचाया. आरोपी गौतम नरेश चव्हाण वहां से भाग निकला. उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है. पुलिस ने भरोसा जताया कि आरोपी को शीघ्र दबोच लिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार ईंट भट्टे पर काम करनेवाले दंपत्ति की यह बालिका हैं. वे अपना काम कर गांव लौट रहे थे. उन्हें समय पर वाहन नहीं मिला. जिससे पुल के नीचे उन्होंने रात गुजारने डेरा जमाया. आरोपी गौतम चव्हाण वहां आया. बिच्छू टेकडी निवासी 30-35 बरस के आरोपी ने बालिका को माता-पिता से अलग ले जाकर उस पर दरिंदगी का प्रयास किया. बालिका ने चिल्लाना शुरू किया. जिससे सभी जाग गये. तभी किसी ने पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल कर दी. जिससे अविलंब सीआर वैन वहां पहुंची. आरोपी भाग निकला. ऐसे में पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाकर फ्रेजरपुरा थाने में पोक्सो कानून और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button