अमरावतीमहाराष्ट्र

घर के घुसकर रेप की कोशिश

प्रबुद्ध नगर की घटना

* बेटे को उम्रकैद करवाने की भी धमकी
अमरावती /दि.16– फ्रेजरपुरा थानांतर्गत वडाली के प्रबुद्ध नगर में देर से उजागर हुई घटना में घर में घुसकर अधेड महिला से बलात्कार का प्रयास किया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी राहुल उर्फ गोलू सुरेश मोरे के विरुद्ध दफा 354, 294, 506 अपराध दर्ज किया है. घटना 31 मार्च 2024 की दोपहर 1 बजे की बतायी गई है.
शिकायत में कहा गया कि, आरोपी के भाई के साथ महिला के बेटे का झगडा हुआ था. जिसमें महिला के पुत्र पर पुणे में गुनाह दाखिल किया गया. जिसके बाद गत 31 मार्च 2024 को आरोपी महिला के घर में घुसा. उसने महिला से जोरजबर्दस्ती का प्रयत्न किया. महिला के चिल्लाने पर आरोपी भाग खडा हुआ. शिकायत में कहा गया कि, आरोपी राहुल गोलू मोरे ने महिला के बेटे को आजीवन कारावास की सजा दिलाने तक शांत नहीं बैठने की धमकी दी. उसी प्रकार आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला के उधार 1 लाख रुपए भी माफ करने की बात कही थी. पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. उपनिरीक्षक सोनोने आगे जांच कर रहे हैं.

Back to top button