अमरावती

मुस्लिम बहुल इलाकों का विकास का अनुशेष दूर करने का प्रयास

विधायक सुलभा खोडके ने किया भूमिपूजन

  • 60.33 लाख निधि से होंगे मुख्य व अंदरुनी रास्ते चकाचक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८- मुस्लिम बहुल इलाकों में मौलिक सुविधाओं के कामों के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा व नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा. यह भरोसा विधायक सुलभा खोडके ने जताया है.
वलगांव रोड स्थित आवासीय क्षेत्र में 60.33 लाख की निधि से विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों रविवार को किया गया. मुलभूत सुविधाओं के विशेष अनुदान अंतर्गत 30 लाख की निधि से वलगांव रोड के के.जी.एन मेडिकल से पैराडाइज मस्जिद तक रास्ते का खडीकरण व डामरीकरण रास्ते का समावेश है. वहीं विधायक निधि अंतर्गत 14 लाख की निधि से वलगांव रोड स्थित एसटी कॉलोनी में खडीकरण व डामरीकरण का काम किया जा रहा है. विधायक सुलभा खोडके ने विकास कार्यो के नाम फलक का अनावरण कर कुदाली मारकर भूमिपूजन की औपचारिकता पूर्ण की. इसके अलावा 16.33 लाख निधि से जमजम नगर में रास्तों का खडीकरण व डामरीकरण का काम पूरा किया गया है. जिसका लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस अवसर पर राकांपा उपाध्यक्ष संजय खोडके, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के प्रभारी उपअभियंता विनोद बोरसे, शाखा अभियंता महादेव मानकर, अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, डॉ.श्यामसुंदर सोमवंशी, यश खोडके, सनाउल्ला खां ठेकेदार, गाझी जाहेरोश, सनाउल्ला सर, नदीममुल्ला, एड.शोएब खान, हबीबन खान ठेकेदार, सैय्यद साबिर, अफसर बेग, निसार मंसूरी, फारुकभाई मंडप, अबरार साबीर, मोईन खान, साबीर पहेलवान, सादीक रजा, वहीद खान, नसीर भाई बेरींग वाले, शारीक भाई, हब्बू भाई, याया खान पठान, शमिमुल्ला खां पठान, नसिम खान पप्पू, अहमद पत्रकार, इरफान शेख, आतिक नवाब, वकील कुरैशी, वकील दानिश, अबरार सेठ, फिरदोस गाझी, आसिफ मन्सुरी, सैय्यद मोसीन, आहद अली काझी, रजा कुरेैशी, शकील भाई, साजीद सर, सलीम भाई, सलाम भाई, अबरार मास्टर, भुरुभाई, अतिक भाई, अशफाक भाई, कय्युम भाई, एम.ए.आर.शफीउल्ला सर, अनवर ताज आदि समेत जमजम नगर, एसटी कॉलोनी परिसर के जेष्ठ नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button