
यवतमाल /दि.9- अहिल्यानगर शहर के लोहापुल से जा रहे यवतमाल के प्राध्यापक को बाइक आडी कर लूटपाट का प्रयास किया गया. यह घटना मंगलवार तडके 4 बजे के लगभग हुई. इस बारे में अहिल्यानगर कोतवाली में शिकायत दी गई है.
शिकायत में प्रा. निखिल विकास बोरकर (34, वैशाली नगर, यवतमाल) ने बताया कि, वे अपनी मोपेड से जा रहे थे, उस समय तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका. उनकी जेब से पैसे छिनने का प्रयास किया. मोबाइल हैंडसेट छिन लिया. बोरकर ने इसका विरोध किया. जिससे गुस्साएं लूटेरों ने उनकी बाह और कलाई पर चाकू से वार किये. मारपीट में बोरकर जख्मी हो गये. पुलिस ने शिकायत पर तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है.