जिला खनिकर्म अधिकारी पर ट्रक चढाने का प्रयास
रेत तस्करो का कारनामा, समृद्धि महामार्ग की घटना
नांदगांव खंडेश्वर/दि.10– रेत तस्करो ने जिला खनिकर्म अधिकारी सहित उनके दल पर ट्रक चढाने का प्रयास कर पलायन कर लिया. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार 7 मई की रात 10.30 बजे के दौरान नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के समृद्धि महामार्ग के शिवनी इंटरचेंज पर एक पेट्रोलपंप के निकट घटित हुई. इस प्रकरण में जिला खनिकर्म अधिकारी इम्रान शेख (38) की शिकायत पर पुलिस ने 6 ट्रक चालक व संचालक पर मामला दर्ज किया है.
जिले में पिछले कुछ माह से रेत तस्करो ने आतंक मचा रखा है. नदी और रेत घाट पर दिनदहाडे उत्खनन कर रेती की चोरी कर तस्करी की जा रही है. इस कारण जिला खनिकर्म अधिकारी इम्रान शेख के नेतृत्व में एक दल मंगलवार 7 मई की रात नांदगांव खंडेश्वर तहसील में अवैध रुप से रेती तस्करी करनेवाले वाहनों की जांच कर रहा था. जांच के दौरान उन्हें समृद्धि महामार्ग के शिवनी इंटरचेंज पर एक पेट्रोल पंप के सामने तीन ट्रक रेती का अवैध उत्खनन कर ले जाते दिखाई दिए. उसमें रेत से भरे दो ट्रक इस दल ने जब्त कर लिए. लेकिन क्र. एमएच 27-8683 के चालक बशीर शेख ने जिला खनिकर्म अधिकारी इम्रान शेख और उसके दल की तरफ ट्रक दौडाया. ड्युटी पर तैनात रहते आरोपी चालक ने अपना ट्रक जिला खनिकर्म अधिकारी इम्रान शेख पर चढाने का प्रयास किया और डर दिखाकर वह ट्रक के साथ भाग गया. इस प्रकरण में इम्रान शेख की शिकायत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 27-8683 के चालक बशीर शेख व संचालक, एमएच 27-बीएक्स-6752 के चालक व संचालक सहित ट्रक क्रमांक एमएच 27-बीएक्स-9194 के चालक राजकुमार बेनिवाल व संचालक नीलेश तुरडकर आदि 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.