पत्नी को बचाने का प्रयास विफल, दम्पति की डूबकर मौत
बेटे के विवाह में पूजा की सामग्री विसर्जन के लिए गए थे नदी पर
* सुबह के वक्त साकुर्ली धानोली की दिलदहला देने वाली घटना
वर्धा/ दि.16 – बेटे के विवाह के बाद सत्यनारायण की पूजा रखी गई. यह पूजन सामग्री धाम नदी में विसर्जन करते समय पत्नी पानी में डूबने लगी. उसे बचाने के लिए पति ने भी नदी में छलांग लगाई, मगर बदकिश्मती से दोनों ही नदी के पानी में डूब गए. जिसके चलते उस दम्पति की मौत हो गई. यह घटना कल बुधवार की सुबह 7.30 बजे साकुर्ली धानोली में घटी. सुबह 10.30 बजे दोनों की लाश नदी से बाहर निकाली गई.
आत्माराम कृष्णा बोरकर (55), कुंदा आत्माराम बोरकर (45, दोनों तरोडा) यह नदी में डूबकर मरने वाले पति-पत्नी का नाम है. जानकारी के अनुसार आत्माराम के बेटे का सात से आठ दिन पूर्व विवाह हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने घर में सत्यनारायण की पूजा रखी थी. पूजा की सामग्री विसर्जित करने के लिए आत्माराम और उनकी पत्नी साकुर्ली के धाम नदी पर गए. पूजा की सामग्री नदी में विसर्जित करते समय पत्नी का पैर फिसल गया और वह सीधे नदी के पानी में जा गिरी. पानी में पत्नी को डूबता हुआ देखकर पति आत्माराम भी उसे बाहर निकालने के लिए छटपटाने लगा. परंतु सहायता के लिए कोई नहीं दौडा. तब आत्माराम सीधे नदी में कुद पडा. दोनों को तैरते नहीं आता था और पानी की गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण दोनों पति-पत्नी पानी में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणघाट के थानेदार के. एम. पुंडकर, संदीप मेंढे, विजय काले मौके पर पहुंचे. तैराकों की सहायता से सुबह 10.30 बजे दोनों की लाश नदी से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए हिंगणघाट स्थित उपजिला अस्पताल रवाना की.